Breaking News

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद 144 लोगों की मौत, 732 घायल: सरकार

यांगून, म्यांमार के राज्य प्रशासन परिषद की सूचना टीम ने बताया कि शुक्रवार को देश में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद कम से कम 144 लोगों की मौत हो गई और 732 घायल हो गए।

म्यांमार के राज्य प्रशासन परिषद के अध्यक्ष वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने कहा कि मरने वालों में राजधानी ने पी तॉ से 96, सागाइंग से 18 और क्याउक्से से 30 लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि घायलों में ने पी तॉ से 432 और सागाइंग से 300 लोग शामिल हैं।

बताया गया है कि कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और बचाव अभियान जारी है। मिन आंग ह्लाइंग ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सहायता का भी आह्वान किया है।