यंग एक्टरों के साथ रोमांस करना है पसंद-कैटरीना कैफ

katreenaमुंबई,  बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपने मेकओवर के साथ-साथ करियर को भी नई शेप दे रहीं हैं। फिल्म फितूर के बाद कैटरीना के कैरियर में आ रहा बदलाव अब दिखने लगा है। फितूर में आदित्या और कैटरीना की जोड़ी को लोगों ने खूब सराहा और उनके ऑन स्क्रीन रोमांस को भी लोगों ने पसंद किया। इसी तरह उनकी आने वाली फिल्म बार-बार देखो में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी केमेस्ट्री भी लोगों को खूब भा रही है। माना जा रहा है कि कैटरीना अब युवा सितारों के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करने में कंफर्टेबल हैं। बार-बार देखो में कैटरीना का बोल्ड अवतार बता रहा है कि उन्होंने अपने लुक को फ्रेश करने में कड़ी मेहनत की है।
सिद्दार्थ ने हाल ही में अपनी और कैटरीना की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर साझा की। कैटरीना ने भी नए अभिनेताओं के साथ काम करने को लेकर सकारात्मक रुझान है। इससे यह बात गलत साबित हो रहा है कि उन्हें केवल स्थापित कलाकारों के साथ ही फिल्में करना पसंद है। कैटरीना के प्रशंसकों को इंतजार है कि सिद्धार्थ के बाद अब वह किस युवा अभिनेता के साथ नजर आती हैं। यह फिल्म नौ सितंबर को रिलीज हो रही है।

Related Articles

Back to top button