यदि कोई सेना पर पत्थर मारता है तो क्या उन्हें कुछ नहीं करना चाहिए?- वेंकैया नायडू

नई दिल्ली,  केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कश्मीर में सेना पर हो रहे हमलों को लेकर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान का समर्थन किया है। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने सोमवार को ट्वीटर पर जारी संदेश में कहा कि यदि कोई सेना पर पत्थर मारता है तो क्या उन्हें कुछ नहीं करना चाहिए? मैं सेना प्रमुख के बयान से सहमत हूं।

उल्लेखनीय है कि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने एक साक्षात्कार में कहा था कि कश्मीरी अगर पत्थर की जगह गोली चलाएंगे तो हमारे लिए बेहतर है, तब हम वो करेंगे जो करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मानव ढाल का इस्तेमाल करने वाले मेजर गोगोई का सम्मान करना सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए जरूरी था। रावत ने कहा कि लोगों में सेना का भय खत्म होने पर देश का विनाश हो जाता है। विरोधियों के साथ आपके लोगों में भी सेना का डर होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button