यदि राम मंदिर बन जाएगा तो बाकी के लिए रास्ता साफ हो जाएगा-सुब्रमण्यम स्वामी

swamy_subramanyamसुब्रमण्यम स्वामी का दावा है कि अयोध्या में यदि राम मंदिर बन जाएगा तो बाकी के लिए रास्ता साफ हो जाएगा। स्वामी ने यह बात दिल्ली यूनिवर्सिटी में राम मंदिर पर चल रहे सेमिनार में कहीं। उन्होने कहा कि देश में 40 हजार मंदिर तोड़े गए। हमने कभी नहीं कहा कि इन सभी को बनाना चाहिए। लेकिन राम जन्मभूमि मंदिर, मथुरा के कृष्ण मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर का मामला अलग है।  यदि राम मंदिर बन जाएगा तो बाकी के लिए रास्ता साफ हो जाएगा। सुब्रमण्यम स्वामी का दावा है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में कुछ भी ऐसा नहीं है जो जबरन करवाया जा रहा है या कानून के खिलाफ है। स्वामी के मुताबिक कुछ दिन पहले जो लोग इन्टॉलरेंस पर छाती पीट रहे थे, वे ही अब मंदिर का विरोध कर रहे है।सेमिनार का एनएसयूआई और लेफ्ट के स्टूडेंट विंग ने विरोध किया।
 सुब्रमण्यम स्वामी के मुताबिक राजीव गांधी ने उनसे पर्सनली प्रॉमिस किया था। पूर्व पीएम राजीव गांधी चाहते थे कि अयोध्या में राम का मंदिर बनना चाहिए। उन्होंने मंदिर निर्माण में पूरा सपोर्ट करने की भी बात कही थी। राजीव ने यह भी कहा था कि वे शिलान्यास की भी परमिशन देंगे। 1989 के इलेक्शन कैम्पेन में उन्होंने कहा था कि देश में रामराज्य आएगा। दूरदर्शन पर रामायण सीरियल के प्रसारण की परमिशन भी राजीव गांधी ने ही दी थी। स्वामी के मुताबिक कांग्रेस को इस मामले पर आगे बढ़कर सपोर्ट करना चाहिए।अमेरिका में हुई एक रिसर्च में ये साफ हो चुका है की भारत में रहने वाले मुस्लिमों और हिन्दुओं का डीएनए एक जैसा ही है। देश के मुस्लिमों के पूर्वज भी हिंदू ही थे। धर्म अलग होने से संस्कृति अलग नहीं हो सकती। इंडोनेशिया में मुस्लिम भारतीय संस्कृति का ही पालन करते हैं।
swamy_subramanyam

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button