यश कुमार की फ़िल्म अर्धनारी और परशुराम की शूटिंग शुरू

मुंबई, भोजपुरी फिल्मों के जाने अभिनेता यश कुमार की आने वाली फिल्म अर्धनारी और परशुराम की शूटिंग शुरू हो गयी है।

चंद्रवर्षा एंटरटेनमेंट प्रा.लिमिटेड इन असोसियेशन विथ रामा प्रसाद प्रोडक्शन के बैनर तले फ़िल्म अर्धनारी और परशुराम की शूटिंग शुरू कर दी गयी है। इन दोनों फिल्मो में मुख्य भूमिका में यश कुमार नजर आयेंगे। यश कुमार ने बताया हमेशा की तरह इस बार भी आप लोगो के लिए कुछ अलग ही लेकर आ आउंगा।

निर्माता रामा प्रसाद ने कहा कि मेरी दोनों फिल्मे एक अच्छे सब्जेक्ट को लेकर है जिसकी आप कल्पना नही कर सकते।

गौरतलब है कि दोनों फ़िल्मों की कहानी को एस के चौहान ने लिखा है, संगीत मुन्ना दुबे ने दिया है। फ़िल्म परशुराम में मुख्य भूमिका में यश कुमार,अवधेश मिश्रा,शुभी शर्मा,हर्षिता कश्यप,विष्णु शंकर बेलू,बालेश्वर सिंह,करन पाण्डेय और स्पेशल अपीरियंस में चाँदनी सिंह नजर आएंगी।

Related Articles

Back to top button