Breaking News

यहां पर अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अनुमान

अमरावती,  आंध्र प्रदेश के रायलसीमा में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग केन्द्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने आज यहां बताया कि रायलसीमा में इस दौरान विभिन्न स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और धूलभरी आंधी तथा गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और यानम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अगले 48 घंटों के दौरान एक या दो जगहों या फिर कुछ स्थानों पर बिजली चमकने और गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं।

वहीं अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में कुछ जगहों पर या फिर एक और दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।

पिछले 24 घंटों में रायलसीमा में कई जगहों पर तथा तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ हिस्सों में बारिश हुयी। वहीं पुड्डुचेरी के यानम में मौसम शुष्क रहा।