Breaking News

यहां पर अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार

अमरावती, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में अगले 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने आसार हैं।

मौसम केन्द्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। केंद्र के बुलेटिन में यहां बताया गया कि उत्तर व दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, और रायलसीमा के अलग-अलग क्षेत्रों में अगले पांच दिनों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बिजली या तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने के अनुमान हैं।

बुलेटिन के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग-अलग बारिश होने के अनुमान है। सात से दस जून तक उत्तरी-दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में अलग-अलग बारिश होने के आसार हैं।

बुलेटिन में कहा गया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश से दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर बन रहा चक्रवातीय दबाव तटीय आन्ध्र प्रदेश में 0.9 किमी ऊंचाई से गुजरेगा जो पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तक पहुंचेगा।