यहां पर आतंकवादियों ने किया ग्रेनेड हमला, 25 लोग घायल, एक की मौत
November 4, 2019
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में एक स्थानीय विक्रेता की मौत हो गयी और लगभग 25 अन्य घायल हो गये।
पिछले एक महीने के दौरान इस केन्द्र शासित प्रदेश में यह चौथा ग्रेनेड हमला था और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 31 अक्टूबर से आधिकारिक तौर पर केन्द्र शासित प्रदेश के रूप में अस्तित्व में आने के बाद यह पहला हमला है।