जमशेदपुर, झारखंड के जमशेदपुर में पांच दिन तक चलने वाले जनजातीय सम्मेलन में देश के 25 प्रदेशों और 11 देशों की जनजातीय सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्घाटन बृहस्पतिवार को किया गया। इसमें जनजातीय सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया गया है जिसमें कला, हस्तशिल्प, खानपान, दवाओं और संगीत पर जोर दिया गया है।
‘संवाद’ नाम के सम्मेलन में शामिल हो रहे 230 प्रतिभागियों द्वारा हस्तशिल्प, अलहदा पाक विधाएं और पारंपरिक उपचार की तकनीकों को प्रदर्शित किया जा रहा है। सम्मेलन के आयोजक टाटा स्टील ने बताया कि इस सम्मेलन में 33 अंतराष्ट्रीय अतिथि भाग ले रहे हैं जबकि करीब 400 प्रतिभागी इस कार्यक्रम में अपनी सांस्कृतिक विरासत की प्रस्तुति देने वाली विभिन्न मंडलियों का हिस्सा हैं।
कंपनी के प्रवक्ता सौरव रॉय ने बताया कि ‘संवाद’ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदाय के नेताओं और सदस्यों को देश के भीतर एवं बाहर विकास की चुनौतियों पर अपने विचार तथा दृष्टिकोण साझा करने के लिए मंच उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के पांचवें संस्करण में 1700 जनजातीय लोग भाग ले रहे हैं।