नई दिल्ली, आपने 6 अंगुली वाले कई लोगों को देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी तीन आंखों वाले सांप को देखा है. ऑस्ट्रेलिया में मिले तीन आंख वाले सांप की मौत हो गई। वन्य अधिकारियों ने पिछले हफ्ते इस अनोखे सांप की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है। वन्य विभाग को यह सांप पिछले महीने उत्तरी क्षेत्र के हम्टी डू कस्बे के पास हाईवे पर मिला था।
वन्य विभाग ने इस सांप की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है। इस सांप को मॉन्टी नाम दिया गया है जिसकी कुछ ही हफ्तों में मौत हो गई। विशेषज्ञों का मानना है कि सांप के मत्थे पर यह तीसरी आंख एक प्राकृतिक उत्परिवर्तन का नतीजा है। वन्य अधिकारियों के मुताबिक इस सांप की लंबाई 15 इंच थी। अपनी विकृति के कारण उसे भोजन करने में असहजता हो रही थी जिसकारण वह अधिक दिन तक जीवित नहीं रह सका।
सांप की एक्स रे रिपोर्ट के मुताबिक उसके दो सिर नहीं थे बल्कि उसकी खोपड़ी में तीसरी आंख का एक अलग से हिस्सा था। यह दोनों शेष आंखों से जुड़ा हुआ था और वह तीनों आंखों से देख सकता था। क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर फ्राई के मुताबिक इस तरह के प्राकृतिक उत्परिवर्तन विकास की एक आम प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी तीन आंख वाले सांप उन्होंने नहीं देखे हैं। हालांकि दो सिर वाले कोबरा शोधशाला में मौजूद है।