Breaking News

यहां पर है स्वाइन फ्लू का आतंक, अब तक कई लोगों की मौत

देहरादून,  उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू से 11 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुल गयी है। राज्य में अब तक कुल 25 लोगों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हो चुकी है।

राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ. टीसी पन्त ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विभाग ने स्वाइन फ्लू से निपटने की पर्याप्त तैयारी की है। स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिये राज्य में पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त विभिन्न चिकित्सालयों में 176 श्आइसोलेशन बेडश् तैयार किये गए हैं।

डॉ. पंत ने बताया कि अभी तक स्वाइन फ्लू की जांच के लिये 95 नमूने लिए गये हैं जिसमें 25 रोगियों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 11 लोगों का उपचार देहरादून के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि तीन मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं।