लंदन , ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन और उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स ने एक गुप्त समाराेह में शादी रचा ली है।
स्थानीय मीडिया ने रविवार को अपनी रिपोर्टों में यह जानकारी दी। ब्रिटिश प्रधानमंत्री की यह शादी पहले 30 जुलाई 2022 को होने वाली थी।
समाचारपत्र ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल चर्च में श्री जानसन और साइमंड्स के विवाह के मौके पर केवल 30 लोग मौजूद थे। विवाह समारोह करीब डेढ़ घंटे चला और इस दौरान चर्च को बंद कर दिया गया था।
समाचारपत्र ने चर्च के एक कर्मचारी के हवाले से लिखा, “ वे परेशान नजर आ रहे थे।”
छप्पन वर्षीय श्री जानसन का यह तीसरा और सुश्री साइमंड्स का पहला विवाह है।