हैदराबाद, तेलंगाना में अगले 24 घंटों में कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम, नालगोंडा, सूर्यापेट, महबूबाबाद और वारंगल जिलों के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बुलेटिन में सोमवार को यह जानकारी दी।
विभाग ने बुलेटिन जारी कर यहां बताया कि अगले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है और इस अवधि के दौरान कई स्थानाें पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार हैदराबाद में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। आज शहर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज साथ तेज बौछार पड़ने के आसार हैं। इस दौरान शहर में आठ से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।
विभाग ने कहा कि तेलंगाना में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून कमजोर पड़ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों में बारिश हुई।