भोपाल, मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर बारिश हुयी। आज भी राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई अन्य स्थानों पर बारिश की संभावना जतायी गयी है।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान सर्वाधिक वर्षा सिवनी में हुयी, वहां 61़ 6 मिमी वर्षा दर्ज की गयी। इसी प्रकार सतना में 44़ 4 मिमी, खजुराहो में 40़ 6 मिमी, नर्मदापुरम में 25़ 7 मिमी, गुना में 21़ 2 मिमी, रायसेन में 21 मिमी, ग्वालियर में 20़ 8 मिमी, उमरिया में 19़ 2 मिमी, जबलपुर में 16़ 2 मिमी, खरगोन में 14़ 8 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है।
इसी प्रकार राजधानी में 6 मिमी, खंडवा में 3 मिमी के अलावा अन्य स्थानों पर वर्षा दर्ज की गयी है। राजधानी भोपाल में कल दिन भर उमस के बाद रात में अचानक मौसम बदला और आसमान में घने बादल छा गए। और देर रात्रि बारिश का सिलसिला शुरू हुआ और सुबह तक जारी रहा।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अलग-अलग मौसम प्रणालियों के बने होने के चलते प्रदेश में यह बारिश का क्रम जारी है और आज भी कई स्थानों पर बारिश की संभावना जतायी गयी है।