Breaking News

यहा पर कल से लगेगा कोविड के कारण रात का कर्फ्यू

बर्लिन, जर्मनी की राजधानी बर्लिन में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए शुक्रवार से रात का कर्फ्यू लगाया जा रहा है और यह रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगी। इसके चलते इस अवधि में दो से अधिक लोगों के एक साथ एकत्र होने पर पाबंदी रहेगी।

बर्लिन के महापौर माइकल मुलेर ने गुरूवार को बताया कि अनेक लोगों के लिए यह कर्फ्यू एक जोरदार पांबदी हो सकती है और यह एक गंभीर अवरोध हो सकता है । लेकिन यह स्पष्ट किया जाना जरूरी है कि संक्रमण लोगों के आपसी संपर्क से फैलता है।