बीजिंग, चीन की राजधानी बीजिंग में अधिकारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विद्यार्थियों और कर्मचारियों को घर पर रहने की अवधि बढ़ा दी है। शहर में दोबारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को अतिरिक्त सामूहिक जांच के भी आदेश दिये हैं।
चीन की राजधानी के कई आवासीय परिसरों में लोगों की आवा-जाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यहां की स्थिति हालांकि शंघाई से कुछ बेहतर है, जहां पर लाखों नागरिक लगभग दो महीने से लॉकडाउन में फंसे हुए हैं।
बीजिंग में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 99 मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन की तुलना में 50 अधिक हैं।
चीन में सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 802 दर्ज की गयी। इस दौरान, स्थानीय स्तर पर मामले मिलने के बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर मामलों की संख्या में कमी देखी गयी।
इसके बाद भी, सरकार अपने ‘शून्य-कोविड’ योजना के तहत सख्त क्वारंटीन, लॉकडाउन और जांच पर जोर दे रही है, हालांकि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के कारण बीजिंग के बाहर लॉकडाउन में छूट दी जा रही है।