यहा पर धारा 144 लागू, एक दिन के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद

जयपुर, राजस्थान के बारां शहर में एक किशोर की हत्या के बाद एहतियात के तौर पर शहर में धारा 144 लागू कर दी गई जबकि एक दिन के लिए बारां नगर परिषद क्षेत्र में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को हुई इस किशोर की हत्या के बाद पोस्टमार्टम के दौरान रात को मृतक के परिजन एव अन्य लोग मोर्चरी के सामने ही धरने पर बैठ गए थे। मध्य रात्रि के बाद पुलिस एवं प्रशासनिनक अधिकारियों ने परिजनों को समाझाकर शव का अंतिम संस्कार के लिए राजी किया गया।

इसके बाद आज सुबह ऐहतियात के तौर पर शहर में धारा 144 लागू कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इसके अलावा शहर में 12 जुलाई तडके तीन बजे तक अस्थाई रुप से इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई। हालांकि शांति बनी हुई हैं कहीं से कोई गड़बड़ की सूचना नहीं हैं।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही हैं और जल्द ही हत्या का खुलासा होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि कृषि उपज मंडी के सामने श्रमिक कालोनी निवासी आजाद की शनिवार शाम अनाचक गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।

Related Articles

Back to top button