यहा पर बिजली गिरने से हुई कई लोगों की मौत..

कलाबुर्गी,  कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में सोमवार शाम बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो नाबालिगों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि अलंद शहर में अब्दुल गनी (14) और सुरेश दिगंबर (17) की खेतों से लौटने के दौरान बिजली गिरने से मौत हो गई।

इसके अलावा चितपुर तालुक में प्रभु राठोड़ (32), सुरेह मानसिंह पावर (30) और युवराज खेमू चवन (24) की मौत खेतों में काम करने के दौरान उनपर बिजली गिरने से हो गई। तीनों मृतक मदबल गांव के निवासी थे।

Related Articles

Back to top button