यहा पर मूसलाधार बारिश से कम से कम 11 लोगों की मौत

अबिदजान, पिछले सप्ताह के अंत में हुई मूसलाधार बारिश में कोटे डी आइवर की आर्थिक राजधानी अबिदजान में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई।

राष्ट्रीय एकता, एकजुटता एवं गरीबी के खिलाफ लड़ाई के मंत्री मिस्स बेलमोंडे डोगो ने कहा, “अनंतिम रिपोर्ट में 11 लोगों की मौत और उनकी पहचान की गई है, कई अन्य की पहचान नहीं हो पाई है और सात अन्य लोग घायल हुए हैं।”

उन्होंने कहा कि अनंतिम संख्या पहले से ही बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि सरकार अगले सप्ताह प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए संसाधन जुटा रही है।

उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह गुरुवार और शनिवार के बीच कोटे डी आइवर के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई थी, जिसमें अबिदजान भी शामिल है, जहां कई इलाके जलमग्न हो गए। तीन सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और 18 अन्य लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया गया।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कोटे डी आइवर में इस साल लंबे समय से बारिश का मौसम चल रहा है, जो जून में चरम पर है।

Related Articles

Back to top button