भोपाल, मध्यप्रदेश में लंपी वायरस से अब तक करीब सवा तीन सौ से ज्यादा पशुओं की मौत हो चुकी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक 20 हजार 874 गौवंश लंपी रोग से प्रभावित हो चुके हैं। इनमें से 18 हजार 351 पशु रोगमुक्त भी हो गए। मृत पशुओं की संख्या 336 दर्ज हुई है। अब तक 17 लाख 21 हजार 585 पशुओं का टीकाकरण हो चुका है।
प्रदेश में रतलाम में एक हजार 518, उज्जैन में एक हजार 603, नीमच में एक हजार 159, मंदसौर में एक हजार 360 , आगर-मालवा में तीन सौ 11, शाजापुर में 23, देवास में एक सौ 19, खंडवा में एक हजार 547, इंदौर में तीन सौ 55, झाबुआ में सात सौ 17, धार में दो हजार 554, बुरहानपुर में चार सौ 91, अलीराजपुर में सात सौ 30, खरगौन में छह सौ 16, बड़वानी में पांच सौ 69, बैतूल में दो हजार 501, हरदा में एक हजार 47, राजगढ़ में 99, नर्मदापुरम में दो सौ 61, सीहोर में 38, भिंड में दो सौ 40, मुरैना में एक हजार 803, श्योपुर में दो सौ 94, ग्वालियर में छह सौ 3, शिवपुरी में दो सौ 33, दतिया में 40, गुना में 25, अशोकनगर में 7, नरसिंहपुर में 2, बालाघाट में 4 और जबलपुर जिले में 5 पशु लंपी चर्म रोग से प्रभावित हुए।