Breaking News

यहा पर हुई भारी बारिश

मैसूर , कर्नाटक के मैसूर जिले के एचडी फोर्ट तालुक में भारी बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि बारिश शुक्रवार की देर रात हुई। बारिश की यह घटना केरल सीमा के पास एचडी फोर्ट तालुक के डीबी कुप्पे में हुई।

इस घटना में समीर अली नामक व्यक्ति के घर की छत बारिश से उड़ गई है। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि पूरा घर छत से होकर गुजरा। राजस्व विभाग और ग्राम मध्यस्थता अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया तथा घटना का जायजा लिया।