यह एक बहुत बड़ा सपना है कि यूपी के अगले सीएम अमर सिंह होंगे-अखिलेश यादव

amar-singनई दिल्ली, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि यह एक बहुत बड़ा सपना है कि उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री अमर सिंह होंगे। अखिलेश यादव ने यह बात एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि राजनीति का रास्ता बहुत टेढ़ा-मेढ़ा है, लेकिन हमें सबको साथ लेकर चलना है.

अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस बारे में मैं अभी कुछ नहीं कह सकता. यह तो पार्टी के विधायक तय करेंगे कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या अमर सिंह मुख्यमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं, तो उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ा सपना है.

उन्होंने अमर सिंह के साथ विवादों पर कहा कि नेताजी जो कहेंगे मैं उसे मानने के लिए तैयार हूं, लेकिन कोई बाहर से आकर मुझे हटाने की कोशिश करेगा, तो मैं उस निर्णय को नहीं मानूंगा. अखिलेश ने कहा- अंकल का व्यवहार और उनकी भाषा, उनका तजुर्बा ऐसा होना चाहिए कि दोबारा समाजवादी सरकार बने.

 

 

 

Related Articles

Back to top button