पुणे, महाराष्ट्र के कोयना बांध के पास स्थित क्षेत्रों में आज भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई। यह जानकारी मौसम विभाग ने दी। भूकंप से जानमाल के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार भूकंप के झटके पूर्वाह्न 11 बजकर 36 मिनट पर कोयना क्षेत्र में महसूस किये गए। मौसम विभाग ने अपनी वेबसाइट पर डाली गई रिपोर्ट में कहा कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। कोयना बांध क्षेत्र जिला मुख्यालय से करीब 190 किलोमीटर दूर स्थित है।