Breaking News

यात्रियों को मोबाइल से भुगतान की सुविधा देगी स्पाइसजेट

नई दिल्ली,  स्पाइसजेट ने एचएसबीसी इंडिया के साथ भागीदारी की है। इसके जरिये बजट विमानन कंपनी अपने यात्रियों को मोबाइल फोन से भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराएगी। स्पाइसजेट ने अपनी वेबसाइट पर भुगतान विकल्प के रूप में यूनिफाइड भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) पेश किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि इस एकीकरण के जरिये स्पाइसजेट के यात्रियों को अपने विशिष्ट यूपीआई पहचान मसलन वर्चुअल भुगतान पते के जरिये एयरलाइन की वेबसाइट से की गई सभी बुकिंग्स का भुगतान कर सकेंगे। यह भुगतान समाधान एचएसबीसी बैंक ने स्पाइसजेट के नेटवर्क पर क्रियान्वित किया है। इससे यात्रियों को मोबाइल हैंडसेट के जरिये ऑनलाइन भुगतान की सुविधा मिलेगी।