Breaking News

 यादव महासभा का विशाल धरना प्रदर्शन, योगी सरकार को दी अंतिम चेतावनी

लखनऊ,  प्रदेश में यादव समाज के लोगों की लगातार हो रही हत्याओं, यादव अधिकारियों व कर्मचारियों को फर्जी केसों मे जेल भेजने व यादव समाज के व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ प्रदेश भर के यादवों ने आज एकजुट होकर मारे गए यादव समाज के लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा लगातार हो रहे उत्पीड़न पर सरकार की खामोशी के प्रति अपना रोष प्रकट किया।

देश में यादव समाज के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के नेतृत्व मे प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधियों ने आज हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क मे श्रद्धांजलि सभा कर 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अब तक मारे गये यादवों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये यूपी की सो रही सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना दिया।

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री   उदय प्रताप सिंह यादव ने कहा कि जिस तरह से यादव समाज के लोगों को चुनचुन कर निशाना बनाया जारहा है, वह लोकतंत्र के खिलाफ है।  इन हत्याओं के मामले मे  सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये से एसा प्रतीत होता है कि ये सरकार समाज विशेष के प्रति दुर्भावना रखती है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार से पुरजोर मांग है कि मारे गये यादव समाज के लोगों को  न्याय , सुरक्षा व आर्थिक सहायता प्रदान की जाये।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुये महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जगदेव सिंह यादव ने कहा कि यूपी मे लोकसभा चुनाव के बाद जिसतरह से दो दर्जन से अधिक यादव समाज के लोगों की निर्मम हत्या की गई वह अत्यंत दुखद एवं असहनीय है, साथ ही यह देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है।

यही नही यूपी बार कौंसिल की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष  सुश्री दरवेश सिंह यादव की दिनदहाड़े कोर्ट परिसर मे की गई हत्या और उस पर सरकार की निष्क्रियता ने यूपी सरकार की कानून- व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

जगदेव सिंह यादव ने कहा कि महासभा द्वारा माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महामहिम राज्यपाल श्री रामनाईक व पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह को इस संबंध मे प्रत्यावेदन दिया जा चुका है। महामहिम राज्यपाल श्री रामनाईक व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यादव महासभा द्वारा मिलने हेतु समय मांगा गया, लेकिन समय नही दिया गया।

उन्होने कहा कि यादव महासभा यह मांग करती है कि दरवेश सिंह यादव की हत्या की सीबीआई द्वारा जांच कराई जाये, मारे गये लोगों के परिवारों को पचास-पचास लाख रूपये की आर्थिक सहायता और सुरक्षा प्रदान की जाये और हत्यारों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का कार्य किया जाये।

यादव महासभा के प्रमुख राष्ट्रीय सचिव प्रमोद चौधरी ने सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि यह सांकेतिक धरना योगी सरकार के लिये चेतावनी है। सरकार पीड़ितों को सुरक्षा व न्याय अविलंब प्रदान करें। अन्यथा यादव समाज सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिये बाध्य होगा।

महासभा के प्रदेश महासचिव अशोक यादव ने कहा कि यादव समाज के साथ –साथ अन्य दबे कुचले वर्गों की भी चुन-चुनकर हत्यायें की जारही हैं, लेकिन भयवश लोग अपना दर्द भी कह नही पारहें हैं। उन्होने कहा कि सरकार अपराधियों के खिलाफ कोई कार्यवाही न कर यह सिद्ध कर रही है कि उसकी मौन सहमति हैं।

कार्यक्रम को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश यादव, महासभा के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह यादव, पूर्व मंत्री एस0पी0 यादव, पूर्व विधायक राजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक शिशुपाल यादव, पूर्व विधायक रामपाल यादव, पूर्व एमएलसी रामनरेश यादव मिनी, पूर्व विधायक राजेश यादव, पूर्व विधायक अरविंद यादव, पूर्व विधायक श्याम सुंदर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार यादव, सूर्यपाल यादव, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम सिंह यादव, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पिछड़े वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल वर्मा, महासभा के कोषाध्यक्ष महेंद्र यादव, सार्थक प्रयास परिवार के पदाधिकारियों आदि ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन यादव महासभा के प्रदेश महासचिव अशोक यादव ने किया।