यादव सेना यादवोदय की, सोशल मीडिया वर्कशाप संपन्न, बड़े अभियान की तैयारी…
July 17, 2017
लखनऊ, सामाजिक न्याय की लड़ाई को जन -जन तक पहुंचाने के लिये, यादव सेना यादवोदय, द्वारा आज लखनऊ मे सोशल मीडिया वर्कशाप का आयोजन किया गया. जिसमे सोशल मीडिया के लोकप्रिय चैनलों फेसबुक, ट्विटर, व्हाटस्एप , यूट्यूब आदि के उपयोग के हारे मे तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
सोशल मीडिया वर्कशाप मे जहां एक ओर मीडिया का प्रभाव, मीडिया मे दलितों -पिछड़ों की स्थिति, सोशल मीडिया क्यों जरूरी , प्रमुख मीडिया संस्थानों आदि के बारे मे जानकारी दी गई, वहीं दूसरी ओर सामाजिक भेदभाव, संसाधनों मे जनसंख्या के अनुपात मे भागीदारी, आरक्षण, जातीय जनगणना आदि सामाजिक न्याय के मुद्दों के प्रति भी प्रतिभागियों की संवेदनशीलता को बढ़ाया गया। टेक्निकल टीम द्वारा, सोशल मीडिया के तकनीकी पहलुओं से भी वर्कशाप मे आये प्रतिभागियों को परिचित कराया गया।
यादव सेना यादवोदय, के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव ने बताया कि चूंकि भारत के मेन स्ट्रीम मीडिया ने सामाजिक न्याय के मुद्दे की हमेशा उपेक्षा की है और दलितों -पिछड़ों और आदिवासियों की लड़ाई को हमेशा कमजोर करने का काम किया है. इसलिये अब हमारे पास सोशल मीडिया ही एकमात्र सहारा है.
उन्होने बताया कि हमारी योजना यूपी के 75 जिलों मे से प्रत्येक जिले से कम से कम एक सदस्य को सोशल मीडिया की तकनीकों और सामाजिक न्याय के मुद्दों के बारे मे प्रशिक्षित करने की है. यह हमारा पहला प्रयास रहा जो अपने उद्देश्यों मे पूरी तरह सफल रहा , इसी प्रकार अभी कुछ और सोशल मीडिया वर्कशाप आयोजित की जायेंगी। साथ ही एक बड़े अभियान की शुरूआत की जायेगी।