Breaking News

यामाहा ने पेश की तीन पहियों वाली सुपर बाइक

 

नई दिल्ली,  टोक्यो में आयोजित 45वें मोटर शो में यामाहा ने अपनी तीन पहियों वाली यामाहा निकेन नाम की सुपरबाइक पेश की है। यह बाइक एमटी-09 पर आधारित है। हालांकि यामहा ने निकेन की बहुत ज्यादा जानकारी इस मोटर शो में मुहैया नहीं कराई है। माना जा रहा है ‎कि 6 नवंबर को इटली के मिलान में होने वाले ईआईसीएमए शो में कंपनी इस बाइक के बारे में और जानकारी देगी।

पिछले टोक्यो मोटर शो के दौरान यामाहा ने एमडब्ल्यूटी-9 कॉन्सेप्ट पेश किया था जिसका फ्रंट-एंड इस बाइक से काफी मिलता-जुलता है लेकिन बाकी हिस्से में नाटकीय अंदाज में बदलाव किए गए हैं। का सस्पेंशन एडजस्टेबल है। तिहरा पेट्रोल इंजन, तीन पहिया और तीन सिलेंडर और तीन पहियों वाली ये स्पोर्ट्स बाइक एलएमडब्ल्यू टेक्नोलॉजी पर आधा‎रित है।

यामाहा निकेन में लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजैक्टेड, फोर-स्ट्रोक, डीओएचसी, फोर-वॉल्व, इन-लाइन ट्रिपल इंजन दिया गया है। तीन सिलेंडर वाले इस इंजन का पावर 847 सीसी है जो यामाहा एमटी-09 से लिया गया है। यामाहा ने बताया कि यह ज्यादा डिस्प्लेसमेंट वाली मल्टी-व्हीलर बाइक है जिसमें लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है।