युद्ध की तैयारी में चीन, हाई अलर्ट पर बॉम्बर

वाशिंगटन/बीजिंग, उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद अमरीका के साथ चीन भी युद्ध जैसी स्थिति की तैयारी में गंभीरता से जुट गया है। अमरीकी रक्षा अधिकारियों ने बताया कि चीन ने अस्थायी तौर पर अपने मिसाइल सक्षम बॉम्बर को हाई अलर्ट पर डाल दिया है। बता दें कि नॉर्थ कोरिया की हर एक्टिविटी पर अमरीका और चीन की निगाह है।

अमरीका ने एक वॉरशिप भी तैनात किया हुआ है। इससे पहले नॉर्थ कोरिया ने अमरीका को किसी भी तरह के हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की धमकी भी दी है। उसकी मौजूदा गतिविधियों से इस क्षेत्र में तनाव का माहौल है। चीन का ये ताजा कदम उत्तर कोरिया की ओर से महाद्वीप में तनाव फैलाए जाने के बाद से उठाया जा रहा है। वहीं चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कैंग ने कहा, मेरे पास चीनी वायुसेना के हाईअलर्ट पर रहने की जानकारी तो आई है लेकिन उन्हें इस बारे में कोई भी सूचना नहीं दी गई है।

Related Articles

Back to top button