Breaking News

युवक ने आत्महत्या के लिये आठ पुलिस वालों को बताया जिम्मेदार

मैनपुरी, मैनपुरी जिले के कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली और मरने से पहले आठ पुलिस कर्मियों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।

युवक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो वायरल हो रहा है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने शुक्रवार को वीडियो को संज्ञान में लिया और पत्रकारों को बताया कि आरोपी आठ पुलिसकर्मियों की जांच की जाएगी और अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के करहल रोड स्थित आसरा आवास में सोनू यादव निवासी गांव पढ़ुआ थाना भोगांव ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली और मरने से एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करके आठ पुलिस कर्मियों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि वायरल वीडियो और मृतक के पिता की तहरीर पर जाँच की जा रही है।