युवती की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

देवरिया, उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के लार क्षेत्र में 31 जुलाई को बंधें पर मिले एक युवती के शव के मामले का खुलासा करते हुये पुलिस ने शुक्रवार को इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि डुमरी गांव के बंधे पर एक 19 वर्षीय अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था जिसकी पहचान नीलम वर्मा निवासी कुर्हा तेतरा थाना उभांव जनपद बलिया के रुप में हुई। मृतका के परिजनों के तहरीर पर लार थाना में अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी। आज एक सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र के सुतावर तिराहा के पास से मुकदमें में वांछित शैलेंद्र जिल बलिया, अनिल गुप्ता, लार और शोभा उर्फ तारा जिला बलिया को गिरफ्तार किया।

उन्होने बताया कि पूछताछ में एक आरोपी शोभा ने पुलिस को बताया कि नीलम वर्मा को उसके पति शैलेन्द्र राजभर भगाकर घर ले आये थे। नीलम शैलेन्द्र पर शादी करने का दबाव बना रही थी मना करने पर घर भर को मुकदमें में फंसाने की धमकी दिया करती थी। इस पर उसने अपने प्रेमी अनिल गुप्ता के साथ मिलकर 30 जुलाई की रात में नीलम की गला दबा कर हत्या कर दी ।

Related Articles

Back to top button