युवाओं की मांग पर, अखिलेश यादव ने, समाजवादी स्मार्टफोन योजना के रजिस्ट्रेशन की, अंतिम तिथि बढ़ाई

Smartphone_2लखनऊ, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी स्मार्टफोन योजना के तहत रजिस्ट्रेशन तिथि 31 जनवरी, 2017 तक बढ़ा दी गयी है। यह जानकारी  देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही समाजवादी स्मार्टफोन योजना के आॅनलाइन पंजीकरण की अवधि दिनांक 31 दिसम्बर, 2016 को समाप्त हो रही है।

प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश के युवाओं द्वारा स्मार्टफोन प्राप्त करने की आॅनलाइन पंजीयन तिथि को आगे बढ़ाये जाने की मांग और उत्साह को देखते हुए ही मुख्यमंत्री ने इस तिथि को 31 जनवरी, 2017 तक बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

Related Articles

Back to top button