लखनऊ, ओलंपिक पदक विजेता गगन नारंग ने लखनऊ में अपनी नयी अकादमी शुरू करके देश के युवा प्रतिभाशाली निशानेबाजों को उच्चस्तर की सुविधाएं और खेल विज्ञान संबंधी सहयोग प्रदान करने की तरफ एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। नारंग की गन फोर ग्लोरी निशानेबाजी अकादमी का उत्तर प्रदेश की राजधानी में उदघाटन किया गया। अभी इस वातानुकूलित अकादमी में दस मीटर एयर राइफल और एयर पिस्टल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनका भविष्य में निशानेबाजी की अन्य स्पर्धाओं का प्रशिक्षण भी यहां शुरू करने की योजना है।
उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी भी उपस्थित थे और उन्होंने नारंग के इस प्रयास का समर्थन किया। नारंग ने कहा, मैं तिवारी और उत्तर प्रदेश सरकार का इस पहल का समर्थन करने के लिये आभार व्यक्त करता हूं। उत्तर प्रदेश में निशानेबाजी में काफी प्रतिभा मौजूद है जो कि आगामी वर्षो में देश के चैंपियन निशानेबाज बन सकते हैं। उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि सही प्रशिक्षण, सुविधाओं और विश्वस्तरीय उपकरणों की मदद से बच्चे विश्वस्तरीय निशानेबाज बनकर देश का मान बढ़ाएंगे।