युवा मंडली ने किया गरबा रास

अजमेर|युवा शिवमंडली यूआईटी कालोनी की ओर से शिव मंदिर प्रांगण में गरबा रास और डांडिया का आयोजन किया गया। इस दौरान अलग अलग ग्रुपों में बालिकाओं और महिलाओं ने गरबा रास किया। दूसरे ग्रुप में छोटी बालिकाओं और बालकों ने गरबा रास की प्रस्तुति दी।