नई दिल्ली, विदेश राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने सोमवार को इस बात पर हैरानी जताई कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान शुरू करने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा को कौन भ्रमित कर रहा है?
कारगिल युद्ध में शहीद जवान की बेटी और लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा गुरमेहर कौर ने रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया अभियान शुरू किया है। कौर ने फेसबुक पर एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, मैं दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा हूं। मैं एबीवीपी से नहीं डरती। मैं अकेली नहीं हूं।
देश का हर छात्र मेरे साथ है। इसके बाद कौर को देश विरोधी बताते हुए सोशल मीडिया पर उसके साथ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकियां मिलीं। कौर के अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए रिजीजू ने कहा ,इस युवा लड़की का दिमाग कौन खराब कर रहा है? गौरतलब है कि 22 फरवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में आयोजित होने वाले एक सेमिनार में जेएनयू के छात्र की उपस्थिति का पता चलने के बाद उस सेमिनार को रद्द करा दिया था जिसके विभिन्न छात्रसमूहों के बीच झड़प हो गई थी।