यूं ही नही हुई अखिलेश यादव – ममता बनर्जी की मुलाकात, जानिए क्या हैं राज..
December 3, 2017
कोलकाता, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने शनिवार को कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात से राजनैतिक क्षेत्रों मे अटकलें तेज हो गई हैं।
अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राज्य सम्मेलन में भाग लेने कोलकाता पहुंचे।अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीर चर्चा हुयी। अखिलेश यादव और ममता बनर्जी के बीच 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन बनाये जाने को लेकर योजना बनी है।
सपा प्रमुख ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को एकजुट होने की जरूरत है।समाजवादी पार्टी के राष्टरी्य अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आश्वस्त किया और कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से लड़ाई में समाजवादी पार्टी उनके साथ है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने जो रास्ता अख्तियार किया है उससे देश की जनता के बीच खुशियां नहीं आ सकती है।
यूपी निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि भगवा पार्टी को जीत वहां मिली है जहां चुनाव ईवीएम से हुए, लेकिन जहां बैलेट पेपर से मतदान हुआ वहां उसका प्रदर्शन बढ़िया नहीं रहा। सपा नेता ने कहा कि जहां ईवीएम से चुनाव हुए वहां भाजपा को 46 फीसदी मत मिले, लेकिन जहां बैलेट पेपर से चुनाव हुआ वहां उसे सिर्फ 15 फीसदी मत हासिल हुए।