संयुक्त राष्ट, संयुक्त राष्ट्र का एक मसौदा प्रस्ताव युद्ध से तबाह देश सीरिया में रसायनिक हथियारों से हमले करने में कथित तौर पर शामिल 11 सीरियाई नागरिकों और 10 सीरियाई संगठनों पर प्रतिबंध लगा सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा परिषद के इस प्रस्तावित मसौदे को ब्रिटेन और फ्रांस ने तैयार किया है।
इस मसौदे के तहत सभी देशों पर सीरिया की सरकार को हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति करने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा क्योंकि जांचकर्ताओं का मानना है कि इनका इस्तेमाल रसायनिक हमलों में किया गया था। यह प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय रसायनिक हथियारों की निगरानी संस्था की साझी जांच के बाद आया है जिनका मानना है कि सीरिया सरकार ने क्लोरीन गैस के तीन हमले किए जबकि आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट मस्टर्ड गैस से हुए एक हमले का जिम्मेदार है। संयुक्त राष्ट्र, ब्रिटेन और फ्रांस परिषद पर दबाव बना रहे हैं कि वह सीरिया सरकार पर रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल के लिए प्रतिबंध लगाए।