वाराणसी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि यूक्रेन की स्थिति विषम है लेकिन भारत सरकार का पूरा प्रयास है कि वहां फंसे भारतीय नागरिकों और विद्यार्थियों की वहां से सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित की जायेगी।
यूक्रेन संकट के बारे में रक्षा मंत्री ने कहा कि शान्ति कायम होनी चाहिए। विवाद को बातचीत से हल किया जाना चाहिए। युद्ध की स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए। चुनाव प्रचार के लिए वाराणसी आए सिंह ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए एक विमान भेजा गया था लेकिन वहां के हालात के कारण वह हवाई अड्डे पर नहीं उतर पाया। इसे लेकर सरकार चिंतित है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी भारतीय नागरिकों को वहां से निकालने के लिए हर संभव प्रयास किये हैं। भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए आगे भी सरकार के प्रयास जारी रहेंगे। सिंह ने कहा कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास की ओर से विद्यार्थियों और भारतीय नागरिकों के लिए सलाह जारी की गई थी।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों और भारतीय नागरिकों को वहां से निकालने के लिए विमान भी भेजा गया था। कुछ विद्यार्थी वापस भी लौटे हैं। लेकिन बाद में जो विमान वहां भेजा गया वह हवाई अड्डे पर नहीं उतर पाया।