यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जल्द स्वदेश लाए सरकार: सीएम केजरीवाल

नयी दिल्ली,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को हर संभव मदद देते हुए जल्द से जल्द स्वदेश लाने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया है।

श्री केजरीवाल ने ट्वीट कर मंगलवार को कहा, “यूक्रेन में बिगड़े हालातों के बीच भारतीय छात्रों समेत अन्य भारतीय भी मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। भारत सरकार से आग्रह है कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को हर संभव मदद देते हुए जल्द से जल्द भारत लाएं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार हर तरह के सहयोग के लिए केंद्र सरकार के साथ खड़ी है।

गौरतलब है कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के काम में तेजी के लिए केंद्र सरकार ने ऑपरेशन गंगा में वायु सेना के परिवहन विमानों को शामिल करने का निर्देश दिया है। सरकार ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय में अपने चार मंत्रियों को यूक्रेन से लगते पड़ोसी देशों में भेजने का निर्णय लिया था। इसका उद्देश्य सड़क मार्ग से यूक्रेन से पड़ोसी देशों में पहुंचने वाले छात्रों को आसान और सुरक्षित तरीके से स्वदेश लाना है।

Related Articles

Back to top button