नई दिल्ली, राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों ने क्रीमी लेयर के नाम पर संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के प्रतिभागियों के साथ भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया।सपा के राम गोपाल यादव ने इस मुद्दे का समर्थन करते हुए कहा कि यूपीएससी में चयनित होने के बावजूद ओबीसी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के लिए नहीं भेजा गया। ऐसा कई छात्रों के साथ किया गया है जिससे उनका करियर दांव पर लग गया है। यादव ने सरकार से इस मुद्दे का तत्काल समाधान करने का अनुरोध किया।
जबकि सरकार ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि आरक्षण नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है। शून्यकाल के दौरान जदयू के रामनाथ ठाकुर ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) में उत्तीर्ण 314 ओबीसी प्रतिभागियों के साथ क्रीमी लेयर के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने सरकार पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया।