लखनऊ/मेरठ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की शुरुआत होते ही अब भड़काउ बयानों के जरिए ध्रवीकरण की राजनीति शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी नेता और सरधना विधायक संगीत सोम के समर्थकों पर बुधवार को भड़काऊ तरीके से प्रचार करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि वह अपने क्षेत्र में लोगों को आपत्तिजनक वीडियो दिखाकर भाजपा के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। इस मामले में उनके (संगीत सोम) मैनेजर और ड्राइवर के खिलाफ मेरठ के सरधना थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल, एक सप्ताह पहले भी संगीत सोम के दो समर्थकों पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया था। पेशावली गांव के सत्यपाल ने आरोप लगाया, संगीत अपने समर्थकों के साथ बीते मंगलवार को गांव आए थे। तब उनके समर्थक बिजेंद्र और एक अन्य ने उसकी पिटाई की। सत्यपाल ने थाने में शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि चुनाव प्रचार के दौरान उसके साथ मारपीट की और जाति सूचक शब्द भी कहे, जिस पर थाना सरधना पुलिस ने बिजेंद्र व उसके एक साथी पर एससीएसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। संगीत सोम ने हालांकि इस आरोप को बेबुनियाद बताया और कहा कि ये उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश हैं। उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है।