Breaking News

यूपी एटीएस ने दबोचे तीन संदिग्ध आतंकवादी, करने वाले थे बडी वारदात

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) ने दिल्ली पुलिस की विशेष सेल के साथ मिलकर तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस सूत्रों ने बताया कि यह गिरफ्तारियां मुम्बई, जालंधर (पंजाब) और बिजनौर (उत्तर प्रदेश) से हुई हैं।

यूपी के शहरी निकाय चुनाव को लेकर, मायावती ने लिया बड़ा फैसला

इनके अलावा छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों का दावा है कि इन गिरफ्तारियों के लिए महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार पुलिस की भी मदद ली गयी। उनका कहना था कि गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर कहा जा सकता है कि वे कोई बडी वारदात करने की फिराक में थे।

देश में संविधान न रहा, तो दलित- पिछड़े गुलाम बनकर रह जाएंगे: मायावती