लखनऊ, आगामी विधानसभा चुनाव 2017 में ताल ठोकते हुए ऑल इंडिया मजलिसे इत्तिहादुल मुस्लेमीन (एआईएमआईएम) ने भी 36 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी के प्रदेश महासचिव सैयद रफत जुबैर रिजवी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम आज भी बहुजन समाज पार्टी के साथ उत्तर प्रदेश की राजनीति में सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन बसपा मुखिया मायावती को सही सलाह देने वाले लोग उनके पास नहीं है। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम सूबे में 36 सीटों पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगी और उन पर विजय हासिल करेगी।
उन्होंने बताया कि सूबे में एआईएमआईएम के स्टार प्रचारक प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी के साथ पश्चिमी यूपी में सघन प्रचार कर रहे हैं। जहां उन्होंने प्रदेश की जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी फरवरी में पूरे महीने सभी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश में ही रहेंगे। इस दौरान प्रदेश महासचिव ने तीसरे चरण के उम्मीदवारों को पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार बनाये जाने का प्रमाण पत्र उनको दिया।
विधानसभा क्षेत्र-उम्मीदवार लखनऊ पश्चिम-तौहीद सिद्दीकी,