सहारनपुर,उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले को आज कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है ,जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
नोडल अधिकारी शिवांका गौड़ ने गुरूवार शाम यहां बताया कि प्रतिदिन जिले में पांच हजार नमूनों की जांच हो रही है और पिछले एक सप्ताह से कोई भी कोरोना संक्रमित रोगी नहीं निकला। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई से जिले में कोरोना रोगियों की संख्या 10 या उससे नीचे बनी हुई थी और आज सहारनपुर जिला कोरोना मुक्त हो गया।
उन्होंने बताया कि पूरे जिले में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं है और जो पांच हजार नमूनों के जांच की रिपोर्ट मिली है वह पूरी तरह से निगेटिव रही। जिले में कोरोना की पहली और दूसरी लहर में 32899 लोग संक्रमित मिले थे।
गौरतलब है कि सहारनपुर के जिला अस्पताल, राजकीय मेडिकल कालेज और सभी बड़ी सीएचसी पर आक्सीजन संयंत्रों की स्थापना या तो कर दी गई या फिर अंतिम चरण में है।