यूपी की नई पहचान से जातिवादी-परिवारवादी परेशान: मुख्यमंत्री योगी

गोरखपुर,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश अब ‘बीमारू’ राज्य की छवि से बाहर निकलकर ‘ब्रेकथ्रू’ राज्य के रूप में अपनी नई पहचान बना चुका है, जिसे जातिवादी और परिवारवादी ताकतें बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने कहा कि यही वे लोग हैं जो पहले दंगाइयों के हमपरस्त थे और आज प्रदेश की प्रगति से विचलित हैं।

मुख्यमंत्री 96.50 करोड़ रुपये की लागत से बने खजांची चौराहा फ्लाईओवर और 152.19 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बरगदवा-नकहा रेल ओवरब्रिज के लोकार्पण अवसर पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मजबूत कानून-व्यवस्था के चलते उत्तर प्रदेश अब ‘उपद्रव प्रदेश’ नहीं बल्कि ‘उत्सव प्रदेश’ बन गया है और दंगाई तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से प्रदेश दंगामुक्त हुआ है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश भय, अराजकता और असुरक्षा से जूझ रहा था, जहां न बेटियां सुरक्षित थीं और न ही व्यापारी। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार सुरक्षा, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश के जरिए युवाओं के भविष्य को संवार रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव और डेढ़ करोड़ युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएं इस बदलाव का प्रमाण हैं।

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि शहर की पहचान अब माफिया और बीमारी से नहीं, बल्कि फोरलेन सड़कों, एयरपोर्ट कनेक्टिविटी, एम्स, खाद कारखाने और गीडा जैसे औद्योगिक केंद्रों से है। उन्होंने कहा कि ऐसा ही विकास प्रदेश के हर क्षेत्र में देखने को मिलेगा।

कार्यक्रम में सांसद रवि किशन शुक्ल, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button