लखनऊ, यूपी की बेहाल कानून व्यवस्था के खिलाफ समाजवादी पार्टी अब सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। यह जानकारी समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने दी।
महाराष्ट्र निकाय चुनावों मे कांग्रेस की बड़ी जीत, बीजेपी को झटका
मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि सूबे में हत्या, लूटपाट, रेप और सांप्रदायिक दंगे लगातार होते जा रहे हैं। यूपी की कानून व्यवस्था बेहाल है। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था ठप्प होने की वजह से प्रदेश का विकास नहीं हो रहा है। इसलिये समाजवादी पार्टी अब खामोश नही बैठने वाली। वह अब सड़कों पर उतरेगी।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर, विपक्षी दलों की बैठक संपन्न, ये हो सकतें हैं उम्मीदवार ?
आतंकवाद की कमर तोड़ने वाले, ‘सुपरकॉप’ केपीएस गिल का निधन
राजेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था और बंद विकास कार्य के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी, पूरे प्रदेश मे 29 मई को जिला स्तर पर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। समाजवादी पार्टी जिला मुख्यालयों में जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में प्रदर्शन करेगी। जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपेगी।
शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया वरिष्ठ भाजपा नेता को करारा जवाब, कहा- नही सुनेंगे धमकी
लालू यादव ने बताई, मोदी सरकार के तीन साल की, दस उपलब्धियां…