Breaking News

यूपी की सड़कों से हटाये गये साढ़े नौ लाख पोस्टर बैनर

लखनऊ, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के तहत सरकारी एवं निजी संपत्तियों से कुल नौ लाख 60 हजार 482 प्रचार सामग्री हटायी गयी है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने सोमवार को बताया कि प्रदेश के 403 विधान सभा क्षेत्रों के लिये सात चरणों में 10 फरवरी से मतदान संपन्न कराने की घोषणा के बाद पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के अन्तर्गत सरकारी व निजी सम्पत्तियों से कुल 9,60,482 प्रचार सामग्री हटायी गयी है। इसमें सरकारी सम्पत्तियों से कुल 7,32,186 और निजी सम्पत्तियों से 2,28,296 पोस्टर बैनर और वाल राइटिंग शामिल है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रदेश की कानून व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। पुलिस, आयकर, आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा अब तक 10,007 लाईसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये हैं, नौ लाईसेन्स जब्त किये गये है तथा 04 लाईसेन्सों को निरस्त किया गया है।

इसी प्रकार आईपीसी एवं सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 28,474 लोगाें को पाबन्द किया गया तथा 335 लोगाें के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराया गया। उन्होने बताया कि इसी प्रकार आबकारी विभाग द्वारा अब तक 15.58 लाख रूपये से अधिक मूल्य की 6,588 लीटर शराब जब्त की गयी है।