लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी ने नवम्बर में पूरे प्रदेश को मथने की रणनीति बनाई है। समाजवादी पार्टी में कलह मची हुई है और चुनाव प्रचार थम सा गया है तो वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने इस यूपी चुनाव के लेकर नई रणनीति बनाई है। एक नवम्बर से बसपा खुली सभाएं करने वाली है। बसपा का टारगेट है की वह प्रदेश में 403 खुली सभाएं कराएगी। इस दौरान वह सपा प्रमुख के कुनबे में चल रहे चाचा और भतीजे की लड़ाई को जनता के सामने लाकर सरकार की पोल खोलेगी। बसपा के एक नेता ने बताया की पार्टी नवम्बर में सभी विधानसभा क्षेत्रों में 8 -10 खुली सभाएं करेगा। इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जनसभा के अनुसार पार्टी हर विधानसभा क्षेत्र में 20 से 40 सेक्टर बनाएगा। इसमें पांच से छह सेक्टर को जोड़ कर खुली सभाएं होंगी। एक नवम्बर में प्रदेश के 403 विधानसभा में सम्मलेन होंगे। इसके बाद फिर यह तय किया जायेगा की किस तरह सभाएं हों और कब कब किया जाए। नवम्बर की मासिक बैठक होगी जिससे दिसंबर के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी।