यूपी के इस जिले में अलग-अलग स्थानों पर फंदे से लटकता मिला दो शव

बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों से फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गयी।

पुलिस सूत्रो ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि पैकोलिया थाना क्षेत्र के मुसहा बरहापेड़ा गांव के बागीचे में मुकेश श्रीवास्तव (35) का शव तथा दुबौलिया थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी सुरजीत यादव (25) का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजदिया है।

शव को देखने से प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पायेगा। दोनों घटना स्थल पर शांति व्यवस्था कायम है अभी तक मृतक के परिवार वालों की तरफ से कोई भी तहरीर पुलिस को नहीं दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले कीगहनता से जांच पड़ताल कर रही है,ग्रामीणों से भी पूछताछ किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button