Breaking News

यूपी के इस जिले में कोरोना से बंद बाजार को खोलने का का समय बढ़ाने की मांग

मथुरा, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में चरणबद्ध तरीके से कोविद प्रोटोकाॅल के साथ व्यापार और बाजारों को खोलने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।

उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की राय से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए उन्होंने सुझाव दिया है कि 1 जून से प्रदेश में एक निश्चित समय के लिए सभी बाजारों, कारोबारों को एक साथ खोला जा सकता है अथवा 50 प्रतिशत: बाजारों को प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा शेष 50 प्रतिशतः बाजारों को दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक खोलने की अनुमति दी जा सकती है ।

इससेे न केवल कोविड प्रोटोकोल का पालन होगा बल्कि व्यापारिक गतिविधियों में इजाफा होगा। गर्ग ने पत्र में यह भी कहा है कि एक सप्ताह बाद परिस्थिति की समीक्षा की जा सकती है। पत्र मे मुख्यमंत्री को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कोरोना संकटकाल में सहयोग ,सहायता और राहत प्रदान की जाने की मांग की गई है।उनका कहना है कि प्रदेश के विभिन्न व्यापारिक संगठन तथा सभी व्यापारी ,दुकानदारों , कारोबारियों को उनकी अपनी पारिवारिक, व्यापारिक, एवं सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए बाजारों को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने पत्र के प्रमुख बिन्दुओं पर आज यहां पत्रकारों से चर्चा की।

उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने जहां कोरोना संकट काल के द्वितीय चरण में मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेशवासियों की रक्षा और स्वास्थ्य , आपदा प्रबंधन के किये गए कार्यो की सराहना की है वहीं उनके प्रति व्यापारी समाज की ओर से आभार भी प्रकट किया है। पत्र में गर्ग ने यह भी कहा है कि व्यापारी समाज ने कोविड-19 संकट काल के प्रथम और द्वितीय चरण में जिस प्रकार निष्ठा और परिश्रम से प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धा, (स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी) की भांति आवश्यक वस्तुओं दूध ,फल ,सब्जी , आटा दाल मसाले, सभी प्रकार की दवाइयां, तथा अन्य आवश्यक वस्तुओंकी उपलब्धता, वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाए रखते हुए कार्य किया है वह सराहनीय है। गर्ग ने अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को प्रेषित प्रथक पत्र के माध्यम से प्रदेश के जनपदों नगरों, कस्बों , महानगरों, मंडियों, बाजारों में कोविड नियमों का पालन कराने के नाम पर पुलिस एवं प्रशासन के कथित अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों दुकानदारों कारोबारियों का उत्पीड़न, आर्थिक शोषण, अभद्रता आदि की घटनाओं के प्रति उनका ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने कहा है कि इन व्यापारियों को भी कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाला सम्मानित साथी मानते हुए व्यवहार किया जाना चाहिए।