फिरोजाबाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के बाद भी उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल संक्रमण को लेकर हालात दिन पर दिन चिंताजनक होते जा रहे है। जिले में अब तक बुखार और संक्रमण से 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अभी भी हजारों मरीज सरकारी और और निजी अस्पतालों में भर्ती है। स्वास्थ विभाग की लापरवाही से मरीजों को समुचित इलाज मिलने में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने लापरवाही करने वाले तीन डॉक्टरों को निलंबित भी किया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केन्द्र और राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फिरोजाबाद भेजा है।
जिले में पिछले 15 दिनों से वायरल और डेंगू बुखार महामारी के रूप में फैल रहा है। 100 बिस्तर की क्षमता वाले मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 300 से भी अधिक मरीज भर्ती है। इलाज की खातिर कई मरीज जमीन पर लेटे हुए हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में मरीज आगरा और फिरोजाबाद के प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।
फिरोजाबाद की भयावह स्थिति की जानकारी मिलने पर पिछली 30 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद आकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अवस्थाओं को देखा था और उपचार में होने वाली कमियों पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी। स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह रवैये की गाज मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नीता कुलश्रेष्ठ के तबादले पर गिरी हालांकि मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य की कोई जवाबदेही शासन प्रशासन ने निर्धारित नहीं की।
मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के लिए 15 नए डॉक्टर भी भेजे जा रहे हैं। बुखार के वायरस की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने 11 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम भी यहां भेजी जिसने बीमार बच्चों के सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजे। मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश जांच रिपोर्ट में बहुतायत में डेंगू वायरस के होने की पुष्टि की जा रही है जबकि कोरोना वायरस के अभी तक कोई लक्षण नहीं निकले हैं।
अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग आगरा ने डेंगू वायरस होने की जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू वायरस का संक्रमण अधिकांश ऐसे क्षेत्रों में फैला है जहां नाले नालियों में गंदगी की कारण मच्छरों का प्रकोप है। स्वास्थ्य विभाग की विशेषज्ञ टीम ने भी इसी प्रकार की शिकायत दर्ज कराई। जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम के सहयोग से सफाई और जल भराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उस पर भी ध्यान दिया जा रहा है वही आम जनता को भी जागरुक करने के प्रयास शुरु कर दिया गया है।
फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ शिविर लगायें जा रहे हैं व मरीजों का उपचार किया जा रहा है उन्होंने 50 मरीजो की मौत की पुष्टि की है जबकि अपुष्ट सूत्रौ की मानी जाये तो आंकडा 70 तक पहुच चुका है क्योकि विभाग के पास केवल सरकारी अस्पताल की मौतौ का ही आंकड़ा रहता है
महामारी के भयावह रुप के वाद भी नगर के अनेक क्षेत्रो मे गन्दगी और जल भराव की समस्या वनी हुई है।समस्या से प्रभावित क्षेत्रो के आक्रोशित लोगों द्वारा गुरूवार व शुक्रवार को जाम लगाकर प्रदर्शन भी किया गया जो विधायक और प्रशासन द्वारा समझाबुझा कर खुलवाया गया।